Mar 18, 2023
दलजीत कौर ने शादी कर ली है। अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल के साथ पूरे रीति-रिवाज से एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई हैं।
Credit: instagram
अब दलजीत कौर की शादी की पहली झलक सामने आ गई है। जिसमें एक्ट्रेस सिल्वर और रेड कलर का जोड़ा पहने नजर आ रही हैं।
Credit: instagram
वहीं दलजीत को मैच करते हुए वेडिंग सेरेमनी में निखिल ने ऑफ वाइट कलर की शेरवानी पहनी। इस आउटफिट में दोनों खूब जच रहे थे।
Credit: instagram
दलजीत कौर को उनके फैंस ने काफी वक्त के बाद इस तरह से मुस्कुराते हुए देखा है। दलजीत और निखिल मेड फॉर ईद अदर लग रहे थे।
Credit: instagram
इस खास मौके पर दलजीत कौर के टीवी इंडस्ट्री से कुछ चुनिंदा फ्रेंड्स पहुंचे। वहीं ज्यादातर सिर्फ फैमिली मेंबर ही शादी की हिस्सा बने।
Credit: instagram
दलजीत टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। ये एक्ट्रेस और निखिल दोनों की ही दूसरी शादी है।
Credit: instagram
दलजीत कौर का पहली शादी से एक बेटा है। वहीं निखिल भी एक बेटी के पिता हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More