Mar 18, 2023

दुल्हन बनीं Dalljiet Kaur, निखिल पटेल संग लिए सात फेरे

Medha Chawla

​​शादी के बंधन में बंधीं दलजीत

दलजीत कौर ने शादी कर ली है। अपने बॉयफ्रेंड निखिल पटेल के साथ पूरे रीति-रिवाज से एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई हैं।

Credit: instagram

शादी की पहली झलक

अब दलजीत कौर की शादी की पहली झलक सामने आ गई है। जिसमें एक्ट्रेस सिल्वर और रेड कलर का जोड़ा पहने नजर आ रही हैं।

Credit: instagram

मैचिंग आउटफिट

वहीं दलजीत को मैच करते हुए वेडिंग सेरेमनी में निखिल ने ऑफ वाइट कलर की शेरवानी पहनी। इस आउटफिट में दोनों खूब जच रहे थे।

Credit: instagram

बेहद खुश दिखीं दलजीत

दलजीत कौर को उनके फैंस ने काफी वक्त के बाद इस तरह से मुस्कुराते हुए देखा है। दलजीत और निखिल मेड फॉर ईद अदर लग रहे थे।

Credit: instagram

चुनिंदा फ्रेंड्स हुए शामिल

इस खास मौके पर दलजीत कौर के टीवी इंडस्ट्री से कुछ चुनिंदा फ्रेंड्स पहुंचे। वहीं ज्यादातर सिर्फ फैमिली मेंबर ही शादी की हिस्सा बने।

Credit: instagram

कपल की दूसरी शादी

दलजीत टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। ये एक्ट्रेस और निखिल दोनों की ही दूसरी शादी है।

Credit: instagram

बेटा-बेटी के पेरेंट्स

दलजीत कौर का पहली शादी से एक बेटा है। वहीं निखिल भी एक बेटी के पिता हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: 80 साल की हुईं करण जौहर की मां, खास अंदाज में किया बर्थडे सेलिब्रेट