Anupama Mega Twist: अनुपमा-अनुज की जिंदगी में तबाही लाएगा छोटी अनु का सच​

टाइम्स नाउ नवभारत

Apr 27, 2023

​अनु ने बताया सच​

छोटी अनु अनुज और अनुपमा के न मिल पाने की बात से उदास है। वह अनुज को सारा सच बता देगी।

Credit: Anupama

​अनुज के सामने आया सच​

छोटी अनु अनुज को बताती है कि उसने ही अनुपमा से कहा था कि वह उसे माया के पास जाने दे और यह बात अनुज को ना बताए।

Credit: Anupama

अनुज- माया की हुई शादी

​अनुज को होगा पछतावा ​

अनु की बात सुनकर अनुज को पछतावा होगा कि उसने अनुपमा के साथ गलत किया।​

Credit: Anupama

​अनुपमा को भला बुरा कहेगी डिंपी​

डिंपी और समर के बीच बहस होगी जिसमें डिंपी अनुपमा को भला बुरा कहेगी। यह सुनकर समर को बहुत गुस्सा आएगा।

Credit: Anupama

​डिंपी समर की हुई बहस​

शाह हाउस में डिंपी और समर की बहस हो जाएगी। लड़ते-लड़ते बात रिश्ता तोड़ने तक पहुंच जाएगी।

Credit: Anupama

​वनराज पहुंचा अनुपमा के पास​

आगे दिखाया जाएगा कि वनराज अनुपमा से मिलने उसके घर चला जाता है। जहां अनुपमा वनराज को लताड़ देती है ।

Credit: Anupama

​पाखी पहुंची मुंबई​

वहीं पाखी अनुज और अनुपमा को एक करने में लगी है। वह मुंबई अनुज के पास चली जाएगी।​

Credit: Anupama

​माया होगी परेशान ​

पाखी को घर पर देखकर माया परेशान हो जाएगी। वह सीधा बरखा को फोन करेगी।​

Credit: Anupama

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए ये सितारे, एक की तो हुई दर्दनाक मौत

ऐसी और स्टोरीज देखें