Oct 26, 2022
चारू असोपा और राजीव सेन की शादीशुदा जिंदगी में एक बार फिर मुश्किल आ गई हैं। दूसरा मौका देने के बाद चारू असोपा ने तलाक का मन बना लिया है। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में चारू ने ये बात की।
Credit: Instagram
चारू ने कहा कि अब ये एक तमाशा बन चुका है। मुझे लगता है कि हम दोनों एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। यह शादी चलेगी ही नहीं।
Credit: Instagram
चारू ने कहा कि मैंने इस शादी को बचाने की हर संभव कोशिश की, क्योंकि यह मेरी दूसरी शादी है।'
Credit: Instagram
'जब से हमारी शादी हुई है, तब से हम लगातार लड़ रहे हैं। हर बार लड़ाई के बाद राजीव हफ्तों के लिए गायब हो जाते। हमारे बीच काफी मतभेद हैं।
Credit: Instagram
चारू ने कहा कि राजीव को बहुत गुस्सा आता है। उन्होंने मुझे गालियां दीं और एक या दो बार मुझ पर हाथ भी उठाया।
Credit: Instagram
चारू ने कहा कि राजीव शक करते हैं कि मैं उन्हें चीट कर रही हूं।उन्होंने मेरे को-एक्टर्स को मैसेज भेजे थे कि वो मुझे दूर रहें।
Credit: Instagram
चारू ने कहा कि मुझे लगता है कि वही मुझे चीट कर रहे हैं, लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं साबित नहीं कर सकती।
Credit: Instagram
वह बोलीं, 'शादी को दूसरा मौका देना मेरी सबसे बड़ी गलती थी। अगर यह शादी और खींची गई तो काफी गंदा हो जाएगा। मेरा परिवार मेरे फैसले में साथ है।'
Credit: Instagram
चारू ने कहा कि मैंने किराए पर घर ले लिया है, जब मुंबई लौटूंगी तो सीधा वहीं जाऊंगी। मैंने कोई एलिमनी नहीं मांगी है। बस मेरे साढ़े तीन साल बर्बाद हो गए।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!