करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पॉजीटिविटी की तरफ पहला कदम बढ़ाते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है। करण जौहर से पहले भी कई सेलेब्स ट्विटर छोड़ चुके हैं।
आमिर खान ने अपने 57वें बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला किया था। आमिर ने पोस्ट में लिखा था कि वह ज्यादा एक्टिव नहीं है। इस कारण वह ये कदम उठा रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था। अपने आखिरी पोस्ट में इसका कारण उन्होंने निगेटिविटी बताई थी। हालांकि, सोनाक्षी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं।
83 के एक्टर और हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा था कि इस प्लेटफॉर्म पर काफी नफरत फैलाई जा रही है। साकिब भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं।
सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा भी ट्विटर छोड़ चुके हैं। उन्होंने लिखा था कि वह इस प्लेटफॉर्म पर नफरत और फेक न्यूज के लिए आए हैं।
सिंगर और बिग बॉस की कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने भी ट्विटर को भी अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में ट्विटर को टॉक्सिक बताया था। नेहा इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं।
बद्रीनाथ की दुल्हनियां के डायरेक्टर शंशाक खैतान ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया है। इसका कारण उन्होंने अपने पोस्ट नेगिटिविटी और नफरत बताया था।
फिल्म नोटबुक से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर जहीर इकबाल ने भी ट्विटर छोड़ दिया है। उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में गुडबाय लिखा था।
कंगना रनौत ने भले ही ट्विटर नहीं छोड़ा लेकिन, विवादित ट्वीट्स के कारण एक्ट्रेस का अकाउंट सस्पेंड हो गया था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स