​Gadar 2 को बंपर ओपनिंग मिलने पर इन सितारों ने बरसाया प्यार, बताया बॉक्स ऑफिस का बादशाह

प्रियंका झा

Aug 12, 2023

गदर 2 ने मचाया बवाल

सिनेमाघरों में सनी पाजी की गदर 2 ने धमाल मचाया हुआ है। फिल्म ने पहले दिन 40.10 करोड़ी की कमाई की है।

Credit: varinder-chawla

सलमान खान

सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा, ढाई किलो का हाथ बराबर चालीस करोड़ की ओपनिंग। सनी पाजी कमाल कर रहे हैं। गदर 2 की पूरी टीम को बधाई।

Credit: varinder-chawla

gadar 2 collection

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने सनी देओल की गदर 2 की जमकर तारीफ की हैं।

Credit: varinder-chawla

यामी गौतम

यामी गौतम ने सनी देओल और उनकी टीम को फिल्म गदर 2 के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

Credit: varinder-chawla

जैकी श्रॉफ

फिल्म की स्क्रीनिंग पर जैकी श्रॉफ भी पहुंचे थे। एक्टर ने सनी पाजी की जमकर तारीफ की थी।

Credit: varinder-chawla

सुभाष घई

फिल्म की स्क्रीनिंग पर फिल्म मेकर सुभाष घई भी नजर आए। निर्देशक ने सनी देओल के काम की जमकर तारीफ की।

Credit: varinder-chawla

नाना पाटेकर

गदर 2 की स्क्रीनिंग पर नाना पाटेकर भी नजर आए। दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज दिया।

Credit: varinder-chawla

धर्मेंद्र

गदर 2 के स्क्रीनिंग पर धर्मेंद्र, बॉबी और उनकी पत्नी, सनी की मां प्रकाश कौर भी शामिल हुई थीं।

Credit: varinder-chawla

पत्नी संग पहुंचे बॉबी

फिल्म की स्क्रीनिंग पर बॉबी देओल अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।

Credit: varinder-chawla

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Gadar 2 की बंपर ओपनिंग देख इन सितारों को लगी मिर्ची, नहीं निकले मीठे बोल

ऐसी और स्टोरीज देखें