Aug 29, 2024

BTS: इन सात हैंडसम हंक की दुनिया है दीवानी, एक इशारे पर मर मिटती हैं लड़कियां

ashna malik

किम नामजून (RM)

किम नामजून बॉय बैंड बीटीएस के लीडर हैं। इनका स्टेज नेम आरएम है। इन्होंने अपनी रैपिंग से लोगों का खूब दिल जीता है।

Credit: instagram

किम सोकजिन (Jin)

बीटीएस मेंबर किम सोकजिन को 'वर्ल्डवाइड हैंडसम' भी कहा जाता है। इनके अंदाज ने लोगों का खूब दिल जीता है। बता दें कि जिन कुछ ही दिनों पहले मिलिट्री से वापिस आए हैं।

Credit: instagram

मिन यूंगी (Suga)

बीटीएस मेंबर शुगा को ऑगस्त डी भी कहा जाता है। इनकी रैपिंग स्टाइल इतनी फास्ट है कि शायद ही कोई इनसे मुकाबला कर पाए। लेकिन हाल ही में एक एक्सीडेंट के लिए शुगा चर्चा में आ गए हैं।

Credit: instagram

जॉन्ग हॉसोक (J-Hope)

बीटीएस मेंबर जे हॉप रैप में तो मास्टर हैं ही, साथ ही इन्हें डांस किंग भी कहा जाता है। जे हॉप जल्द ही मिलिट्री सर्विस पूरी करके लौटने वाले हैं।

Credit: instagram

पार्क जिमिन (Jimin)

पार्क जिमिन सिंगिंग की दुनिया के सर्ताज हैं। लेकिन सिंगिंग के साथ-साथ डांस में भी पार्क जिमिन काफी आगे हैं। खासकर कंटेम्प्रेरी डांस फॉर्म में जिमिन का कोई जवाब नहीं है।

Credit: instagram

किम तैह्यॉन्ग (V)

बीटीएस मेंबर किम तैह्यॉन्ग को दुनिया का सबसे हैंडसम इंसान कहा जाता है। बीते कई सालों से वी ने मोस्ट हैंडसम इंसान का खिताब जीता है। सिंगिंग, डांसिंग के अलावा वी ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया हुआ है।

Credit: instagram

जॉन जंगकुक (Jungkook)

बीटीएस के गोल्डन मैकने यानी सबसे छोटे सदस्य जॉन जंगकुक ने भी अपनी डांसिंग और सिंगिंग स्किल से दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल की है। वह कई ब्रांड के एंबेस्डर भी बन चुके हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Korean Thriller: दिमाग की नसें खोल देंगी ये 7 कोरियल सीरीज, तुरंत करें स्ट्रीम

ऐसी और स्टोरीज देखें