Dec 8, 2022

BY: माधव शर्मा

गंजे हो गए थे ये बॉलीवुड सुपरस्टार, फिर करवाया हेयर ट्रांसप्लांट!

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी हेयर ट्रांसप्लांट की वजह से ही अपने खोए हुए बाल वापस लाए।

Credit: Times Now Digital

सलमान खान (Salman Khan)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी एक समय पर अपने सभी बाल गवां दिए थे। हालांकि अब उनके बाल वापस आ गए हैं।

Credit: Times Now Digital

कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के एक समय पर काफी बाल झड़ गए थे, हालांकि फिर उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया।

Credit: Times Now Digital

गोविंदा (Govinda)

90 के दशक के मशहूर अभिनेता गोविंदा को भी हेयर लॉस की समस्या से जूझना पड़ा था।

Credit: Times Now Digital

अब गोविंदा का लुक

हालांकि अब हेयर ट्रांसप्लांट के बाद गोविंदा का लुक पूरा बदल गया है। अब उनके बाल वापस आ गया है।

Credit: Times Now Digital

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के बाल काफी जल्दी ही झंड़ गए थे, इसके बाद उन्होंने इसी तकनीक से बाल वापस पाए।

Credit: Times Now Digital

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद

हेयर टांसप्लांट करवाने के बाद अब संजय दत्त का लुक कुछ ऐसा दिखता है।

Credit: Times Now Digital

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी एक समय पर अपने बाल गवां दिए थे।

Credit: Times Now Digital

हेयर ट्रांसप्लाट के बाद

अमिताभ बच्चन का हेयर ट्रांसप्लांट के बाद पूरा लुट ही बदल गया है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बॉलीवुड के इन दिग्गज कलाकारों ने साल 2022 में दुनिया को कहा अलविदा

ऐसी और स्टोरीज देखें