Rahul Sharma
Apr 19, 2023
अदाकारा दीपिका पादुकोण को निहार पांड्या से पहली मोहब्ब्त हुई थी। दोनों ने साथ में मॉडलिंग शुरू की थी। हालांकि कुछ वक्त के बाद इनका ब्रेकअप हो गया।
Credit: Google-com
अभिषेक ने फिल्मों में कदम रखा ही रखा था तभी उन्हें करिश्मा से प्यार हो गया और दोनों शादी करने वाले थे लेकिन ये शादी टूट गई और दोनों अलग हो गए।
Credit: Google-com
जब आलिया भट्ट एक्टर नहीं बनी थीं तब उन्हें अली दादरकर से प्यार था। हालांकि एक्टर बनने के बाद उन्होंने अली से ब्रेकअप कर लिया।
Credit: Google-com
अदाकारा बिपाशा बसु का पहला प्यार मिलिंग सोमन थे। दोनों ने कुछ वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया बाद में इनका ब्रेकअप हो गया।
Credit: Google-com
अभिनेता सलमान खान नए-नए फिल्मों में आए थे और उन्हें संगीता बिजलानी से प्यार हो गया था। हालांकि जल्द ही इनका ब्रेकअप हो गया।
Credit: Google-com
रणबीर जब कॉलेज के दिनों में थे तब उन्हें अवंतिका से प्यार हो गया था। अवंतिका बाद में इमरान खान की पत्नी बनीं।
Credit: Google-com
ऐश ने जब मॉडलिंग करियर शुरू किया था तब उन्हें राजीव मूलचंदानी से प्यार हो गया था। हालांकि जल्द ही ये दोनों अलग हो गए।
Credit: Google-com
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स