यश चोपड़ा की पत्नी पामेला की मृत्यु, अंतिम दर्शन करने पहुंचे बॉलीवुड सितारे

Rahul Sharma

Apr 20, 2023

नील नितिन मुकेश

कलाकार नील नितिन मुकेश कुछ देर पहले ही पामेला चोपड़ा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

Credit: Times-Group

सबीना खान

कोरियाग्राफर सबीना खान भी यशराज बैनर से अच्छा रिश्ता रखती हैं। वो भी कुछ देर पहले ही चोपड़ा हाउस पहुंची हैं।

Credit: Times-Group

विक्की-कैटरीना

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ कुछ देर पहले ही पामेला के अंतिम दर्शन करने पहुंचे हैं।

Credit: Times-Group

आर्यन खान

आर्यन खान अपने पिता के साथ चोपड़ा हाउस पहुंचे हैं।

Credit: Times-Group

पूनम ढिल्लों

पूनम ने भी यशराज बैनर के साथ कई फिल्में की थीं। यश चोपड़ा की वजह से वो पामेला की अच्छी दोस्त बन गई थीं।

Credit: Times-Group

शाहरुख खान

कलाकार शाहरुख खान पामेला को अपनी मां की तरह मानते थे। जैसे ही उन्हें पामेला की मृत्यु की खबर मिली, वो तुरंत आदित्य के घर पहुंच गए।

Credit: Times-Group

करण जौहर

निर्माता करण जौहर भी पामेला को अपनी मां की तरह मानते हैं। ऐसे में वो भी तुरंत ही चोपड़ा हाउस पहुंच गए।

Credit: Times-Group

वैभवी मर्चेंट

कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट यशराज बैनर की फिल्मों में काम करती हैं। आदित्य के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं, जिस कारण वो भी पामेला चोपड़ा को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंची।

Credit: Times-Group

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ सफेद रंग के कपड़ों में चोपड़ा हाउस पहुंची थीं।

Credit: Times-Group

श्रद्धा कपूर

अदाकारा श्रद्धा कपूर भी पामेला आंटी के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंची हैं।

Credit: Times-Group

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन स्टारकिड्स को बदनाम करने के लिए फेक न्यूज छापते हैं लोग​

ऐसी और स्टोरीज देखें