Rahul Sharma
Apr 20, 2023
कलाकार नील नितिन मुकेश कुछ देर पहले ही पामेला चोपड़ा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं।
Credit: Times-Group
कोरियाग्राफर सबीना खान भी यशराज बैनर से अच्छा रिश्ता रखती हैं। वो भी कुछ देर पहले ही चोपड़ा हाउस पहुंची हैं।
Credit: Times-Group
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ कुछ देर पहले ही पामेला के अंतिम दर्शन करने पहुंचे हैं।
Credit: Times-Group
आर्यन खान अपने पिता के साथ चोपड़ा हाउस पहुंचे हैं।
Credit: Times-Group
पूनम ने भी यशराज बैनर के साथ कई फिल्में की थीं। यश चोपड़ा की वजह से वो पामेला की अच्छी दोस्त बन गई थीं।
Credit: Times-Group
कलाकार शाहरुख खान पामेला को अपनी मां की तरह मानते थे। जैसे ही उन्हें पामेला की मृत्यु की खबर मिली, वो तुरंत आदित्य के घर पहुंच गए।
Credit: Times-Group
निर्माता करण जौहर भी पामेला को अपनी मां की तरह मानते हैं। ऐसे में वो भी तुरंत ही चोपड़ा हाउस पहुंच गए।
Credit: Times-Group
कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट यशराज बैनर की फिल्मों में काम करती हैं। आदित्य के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं, जिस कारण वो भी पामेला चोपड़ा को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंची।
Credit: Times-Group
कैटरीना कैफ सफेद रंग के कपड़ों में चोपड़ा हाउस पहुंची थीं।
Credit: Times-Group
अदाकारा श्रद्धा कपूर भी पामेला आंटी के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंची हैं।
Credit: Times-Group
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स