Nov 13, 2024

Bollywood Fact: आपकी एक महीने की सैलरी से भी कम है इस थ्रिलर फिल्म का बजट, रही थी सुपरहिट!

Abhay

साल 2010 में आई थी फिल्म

इंडिया की सबसे कम बजट वाली फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी।

Credit: Instagram

सबसे कम था बजट

ये इंडिया की अब तक की सबसे कम बजट की फिल्म है। बजट जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।

Credit: Instagram

ऐसी थी फिल्म

इंडिया की सबसे कम बजट की फिल्म एक साई फाई थ्रिलर मूवी थी।

Credit: Instagram

लीड रोल में थी ये एक्ट्रेस

फिल्म में स्वरा भास्कर ने लीड रोल निभाया था।

Credit: Instagram

इतना था फिल्म का बजट

फिल्म का बजट महज 40000 रुपये था।

Credit: Instagram

फिल्म को मिला था खूब प्यार

इंडिया की सबसे कम बजट की फिल्म को देश के साथ-साथ विदेश में भी खूब प्यार मिला था।

Credit: Instagram

ये था फिल्म का नाम

इस फिल्म का नाम 'दि अनटाइटल्ड कार्तिक कृष्णन प्रोजेक्ट' है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: TV के वो सीरियल्स जिसने समाज को दिखाया आईना, रुढ़िवादीता पर की खुल कर बात