बिग बॉस करने के बाद गायब हो गए ये स्टार्स

Rahul Sharma

Nov 21, 2022

बंदगी कालरा

बिग बॉस 11 के दौरान अदाकारा बंदगी कालरा का काफी नाम हुआ था लेकिन जैसे ही शो खत्म हुआ, वो गायब हो गईं।

Credit: Instagram/Google

मनवीर गुर्जर

मनवीर गुर्जर बिग बॉस 10 के विनर थे लेकिन शो के बाद वो अपना नाम नहीं बना पाए। बिग बॉस में तो लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया लेकिन उसके बाद वो कहीं नजर नहीं आए।

Credit: Instagram/Google

कोइना मित्रा (Koena Mitra)

अदाकारा कोइना मित्रा एक वक्त बॉलीवुड की जान थीं लेकिन जल्द ही उनका वक्त खत्म हो गया। बिग बॉस में शामिल होकर उन्हें लगा था कि वो दोबारा बॉलीवुड में वापसी कर पाएंगी लेकिन ऐसा हो न सका।

Credit: Instagram/Google

दीपक ठाकुर

दीपक ठाकुर ने बिग बॉस में आकर काफी नाम कमाया था। लोगों को उनकी क्यूटनेस काफी पसंद आई थी लेकिन शो खत्म होते ही उनका फैनडम छूमंतर हो गया।

Credit: Instagram/Google

रिमी सेन

अदाकारा रिमी सेन को जब बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया तो उन्होंने बिग बॉस करने का फैसला लिया लेकिन भाईजान के शो से भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।

Credit: Instagram/Google

अरमान कोहली

अरमान कोहली तनीषा मुखर्जी संग अपने अफेयर की वजह से चर्चा में थे। शो खत्म होते ही अरमान कोहली दोबारा गायब हो गए।

Credit: Instagram/Google

तनीषा मुखर्जी

तनीषा मुखर्जी बिग बॉस में शामिल होते ही अपने लव अफेयर को लेकर खबरों में छा गईं लेकिन ये खबरें शो के बाद उनकी ही तरह गायब होती चली गईं। अब तनीषा के बारे में कोई नहीं पूछता है।

Credit: Instagram/Google

डिंपी गांगुली

डिंपी गांगुली के करियर को भी बिग बॉस से उड़ान नहीं मिल पायी थी। डंपी को उम्मीद थी कि इस शो में शामिल होने के बाद उन्हें दोबारा काम मिलने लगेगा लेकिन ऐसा हो न सका।

Credit: Instagram/Google

राहुल रॉय

कलाकार राहुल रॉय बिग बॉस के विजेता रहे थे। राहुल को बिग बॉस जीतने के बाद बहुत सारी उम्मीदें थीं लेकिन वो कभी भी पूरी न हो सकीं।

Credit: Instagram/Google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दृश्यम 2 से ब्रह्मास्त्र तक, इन फिल्मों ने किया बॉक्स ऑफिस पर राज

ऐसी और स्टोरीज देखें