Rahul Sharma
Mar 17, 2023
मल्लिका शेरावत ने कभी भी अपनी फेल्ड मैरिज के बारे में बात नहीं की लेकिन उनका करण सिंह गिल से तलाक हुआ है।
Credit: Google-com
बताया जाता है कि गुलजार को यह पसंद नहीं था कि राखी फिल्मों में का करें, जिस कारण इनकी मैरिज में परेशानी शुरू हो गई।
Credit: Google-com
माही गिल के अनुसार उन्होंने बचकानेपन में अपने पति से अलग होने का फैसला किया। अलग होने के बाद दोनों दोस्त भी नहीं रहे।
Credit: Google-com
कल्कि कोचलिन भी अपने पति अनुराग कश्यप से अलग हो चुकी हैं। इन दोनों की शादी भी सफल नहीं रही।
Credit: Google-com
अदाकारा चित्रांगदा सिंह की शादीशुदा जिंदगी भी सफल नहीं रही। उन्होंने भी पति से अलग होने का फैसला लेकर लोगों को चौंका दिया।
Credit: Google-com
विद्या मालदवे के पति की मौत प्ले क्रैश में हो गई, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला लिया और खुद को सफल हीरोइन के तौर पर स्थापित किया।
Credit: Google-com
अदाकारा अदिति राव हैदरी भी अपने पति से अलग हो चुकी हैं। वो फिल्मों में अपना करियर बनाने में लगी हुई हैं।
Credit: Google-com
अदाकारा जेबा बख्तियार पति अदनाम से अलग होने के बाद काफी सफल हुईं। उन्होंने अपने करियर की नई ऊंचाइयां देखीं।
Credit: Google-com
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स