Dec 5, 2022
एक्ट्रेस अमीशा पटेल ने कई हिट फिल्मों भूल भुलैया, कहो ना प्यार है और गदर में भी नजर आई है, लेकिन इसके बाद उनका करियर लगातार फ्लॉप फिल्मों ने डुबो दिया।
Credit: Times Now Digital
विवाह फिल्म से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ने वालीं अमृता राव आज इंडस्ट्री से गायब हो गई हैं। विवाह के बाद उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं।
Credit: Times Now Digital
'टारजन' फेम एक्ट्रेस आयशा टाकिया अपनी सर्जरी के बाद बॉलीवुड से गायब हो गईं।
Credit: Times Now Digital
स्नेहा उल्लाल को सलमान खान ने फिल्म 'Lucky' से लॉन्च किया था, लेकिन इसके बाद वह फिल्मों से गायब ही हो गईं।
Credit: Times Now Digital
तनुश्री दत्ता ने 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, इसके बाद उनकी फिल्में नहीं चल सकीं।
Credit: Times Now Digital
एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी को 'मोहब्बते' फिल्म से पहचान मिली लेकिन आज वह एक हाउसवाइफ की तरह काम कर रही हैं।
Credit: Times Now Digital
तेरे नाम फेम एक्ट्रेस भूमिका चावला को इस हिट फिल्म के बाद बॉलीवुड में सक्सेस नहीं मिल पाई।
Credit: Times Now Digital
लगान और मुन्ना भाई MBBS जैसी फिल्मों में नजर आने वालीं एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह अचानक बॉलीवुड से गायब हो गईं।
Credit: Times Now Digital
अपनी सर्जरी के लिए फेमस कोइना मित्रा अचानक बॉलीवुड से गायब हो गईं कुछ समय पहले वह बिग बॉस में नजर आई थीं।
Credit: Times Now Digital
Thanks For Reading!