Dec 5, 2022

बॉलीवुड की इन हसीनाओं को आज कोई नहीं पूछता, हैरान कर देगी वजह!

माधव शर्मा

अमीशा पटेल (Ameesha Patel)

एक्ट्रेस अमीशा पटेल ने कई हिट फिल्मों भूल भुलैया, कहो ना प्यार है और गदर में भी नजर आई है, लेकिन इसके बाद उनका करियर लगातार फ्लॉप फिल्मों ने डुबो दिया।

Credit: Times Now Digital

अमृता राव (Amrita Rao)

विवाह फिल्म से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ने वालीं अमृता राव आज इंडस्ट्री से गायब हो गई हैं। विवाह के बाद उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं।

Credit: Times Now Digital

आयशा टाकिया (Ayesha Takia)

'टारजन' फेम एक्ट्रेस आयशा टाकिया अपनी सर्जरी के बाद बॉलीवुड से गायब हो गईं।

Credit: Times Now Digital

स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal)

स्नेहा उल्लाल को सलमान खान ने फिल्म 'Lucky' से लॉन्च किया था, लेकिन इसके बाद वह फिल्मों से गायब ही हो गईं।

Credit: Times Now Digital

तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta)

तनुश्री दत्ता ने 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, इसके बाद उनकी फिल्में नहीं चल सकीं।

Credit: Times Now Digital

प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani)

एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी को 'मोहब्बते' फिल्म से पहचान मिली लेकिन आज वह एक हाउसवाइफ की तरह काम कर रही हैं।

Credit: Times Now Digital

भूमिका चावला (Bhumika Chawla)

तेरे नाम फेम एक्ट्रेस भूमिका चावला को इस हिट फिल्म के बाद बॉलीवुड में सक्सेस नहीं मिल पाई।

Credit: Times Now Digital

ग्रेसी सिंह (Gracy Singh)

लगान और मुन्ना भाई MBBS जैसी फिल्मों में नजर आने वालीं एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह अचानक बॉलीवुड से गायब हो गईं।

Credit: Times Now Digital

कोइना मित्रा (Koena Mitra)

अपनी सर्जरी के लिए फेमस कोइना मित्रा अचानक बॉलीवुड से गायब हो गईं कुछ समय पहले वह बिग बॉस में नजर आई थीं।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: अपनी से बड़ी उम्र की हसीनाओं संग इन टीवी एक्टर्स ने लिए थे सात फेरे

Find out More