Jan 10, 2023

BY: माधव शर्मा

इन सुपरहिट फिल्मों को लात मारने के लिए मशहूर ऋतिक रोशन

​मैं हूं ना (Main Hoon Na)

फराह खान ने शाहरुख खान के छोटे भाई लक्ष्मण के लिए पहले ऋतिक रोशन को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

Credit: Times Now Digital

रंग दे बसंती (Rang De Basanti)

फिल्म रंग दे बसंती में करण सिंघानिया के किरदार के लिए मेकर्स ने ऋतिक रोशन को अप्रोच किया था, लेकिन उन्हें यह किरदार पसंद नहीं आया।

Credit: Times Now Digital

पिंक पैंथर 2

ऋतिक रोशन को हॉलीवुड फिल्म पिंक पैंथर 2 भी ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।

Credit: Times Now Digital

​दिल चाहता है (Dil Chahta Hai)

आइकोनिक बॉलीवुड फिल्म दिल चाहता है में सिद्धार्थ के किरदार के लिए पहले ऋतिक रोशन से पूछा गया था। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

Credit: Times Now Digital

​स्वदेश (Swades)

शाहरुख खान की कुछ सबसे जबरदस्त फिल्मों में से एक स्वदेश को ऋतिक ने करने से मना कर दिया था।

Credit: Times Now Digital

लगान (Lagaan)

आमिर खान से पहले यह फिल्म ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट ज्यादा खास नहीं लगी थी।

Credit: Times Now Digital

​बाहूबली (Bahubali)

फिल्म बाहूबली में प्रभाष के किरदार के लिए पहले ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया था।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: TV के 'दुर्योधन' को रखा था भूखा, उद्योगपति ने की थी बेइज्जती

ऐसी और स्टोरीज देखें