May 22, 2024

BY: Lalit Kumar

लग्जरी लाइफ जीती हैं SRK की लाडली सुहाना, महंगी चीजें रखने का है शौक

प्रादा द्वारा ब्रश किया हुआ लीथेर मिनी बैग

सुहाना खान के पास प्रादा द्वारा ब्रश किया हुआ लीथेर मिनी बैग भी है, जिसकी कीमत 1.23 लाख है।

Credit: Instagram

अलीबाग प्रॉपर्टी

सुहाना खान ने हाल ही में अलीबाग में करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी भी खरीदी है।

Credit: Instagram

ग्यूसेप जनोटी स्नीकर्स

सुहाना खान के पास ग्यूसेप जनोटी स्नीकर्स है, जिसकी कीमत 64 हजार रुपये है।

Credit: Instagram

इतने करोड़ की प्रॉपर्टी की हैं मालकिन

रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान की नेट वर्थ 10 मिलियन डॉलर के करीब है।

Credit: Instagram

एक आलिशान घर की हैं मालकिन

सुहाना ने समुद्र तट के सामने आलीशान घर भी खरीदा, जिसकी कीमत स्टाम्प ड्यूटी शुल्क सहित 10 करोड़ रुपये से अधिक है।

Credit: Instagram

जानें बाल्मेन ड्रेस की कीमत

सुहाना खान की बाल्मेन ड्रेस की कीमत 2.7 लाख रुपये है।

Credit: Instagram

खरीदी थी ऑडी कार

सुहाना खान के पास 47 लाख रुपये की ऑडी कार भी है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 80 करोड़ के शाही बंगले में रहते प्रभास, पिक्स देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें

ऐसी और स्टोरीज देखें