May 1, 2023

बिपाशा-करण ने सेलीब्रेट की शादी की 7वीं सालगिरह, केक काटकर किया खूब डांस

टाइम्स नाउ नवभारत

​बिपाशा करण की शादी को हुए सात साल ​

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को 30 अप्रैल को पूरे सात साल हो गये हैं।​

Credit: social-media

​कपल ने सेलिब्रेट की एनिवर्सरी

कपल ने अपनी शादी की सालगिरह को बड़े सिंपल तरीके से मनाया। कपल ने केक काटकर खूब डांस किया।​

Credit: social-media

​सिम्पल लुक में दिखें दोनों ​

दोनों स्टार्स बेहद सिंपल लुक में नजर आए।दोनों ने कैजुअल वियर में एनिवर्सरी मनाई।​

Credit: social-media

​डान्स करते दिखे कपल ​

​केक काटते हुए दोनों ने खूब इंजॉय किया।बिपाशा और करण मस्ती के मूड में नजर आए।​

Credit: social-media

​देवी नहीं थी साथ​

​बिपाशा करण की बेटी देवी साथ नज़र नहीं आ रही थी। दोनों ने अकेले ही केक काटा।​

Credit: social-media

न्यू पेरेंट बने हैं कपल

​बिपाशा और करण बी टाउन के न्यू पेरेंट बने हैं। कपल के घर नन्ही परी देवी ने जन्म लिया है। ​

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: TV की इन फेमस जोड़ियों को मिस कर रहे हैं फैंस, वापसी का है इंतजार

ऐसी और स्टोरीज देखें