Bigg Boss: यूपी में ढाबा चलाकर पेट पाल रहा है ये विनर, जेल में भी काट चुका है दिन

ashna malik

Oct 30, 2024

​'बिग बॉस' के कई विजेता हुए गुमनाम​

'बिग बॉस' में अभी तक कई सितारों ने जीत दर्ज की। लेकिन ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जो जीतकर भी गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं।

Credit: instagram

​आशुतोष कौशिक भी हैं लिस्ट में शामिल​

आशुतोष कौशिक ने 'बिग बॉस 2' में जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में खास जगह नहीं मिल पाई।

Credit: instagram

​रोडीज के भी रह चुके हैं विजेता​

बिग बॉस 2 से पहले आशुतोष कौशिक ने रोडीज 2 में भी जीत दर्ज की थी। जहां से उन्हें 2.5 लाख रुपये प्राइज मनी और एक बाइक मिली।

Credit: instagram

​रोडीज मेकर्स ने मांगी 'बिग बॉस 2' की प्राइज मनी​

आशुतोष कौशिक ने अपने इंटरव्यू में जाहिर किया कि रोडीज मेकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट के तहत उनसे 'बिग बॉस 2' की प्राइज मनी का 30 प्रतिशत पैसा मांगा था।

Credit: instagram

You may also like

Ananya Panday Birthday: अनन्या की ये फि...
Panchayat 4 BTS Photos: बनराकस संग मस्ती...

​आशुतोष कौशिक ने बयां किया दर्द​

आशुतोष कौशिक ने बताया कि उन्हें 'बिग बॉस 2' की प्राइज मनी के तौर पर 1 करोड़ रुपये मिले थे। लेकिन रोडीज के मेकर्स उनसे 30 लाख रुपये मांग रहे थे।

Credit: instagram

​यूपी में शुरू किया ढाबा​

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आशुतोष कौशिक ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अपना ढाबा शुरू किया था, जिससे उनकी रोजी-रोटी आगे बढ़ी।


Credit: instagram

​जेल जा चुके हैं आशुतोष कौशिक​

आशुतोष कौशिक को शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में जेल भी जाना पड़ा था। उन्हें एक दिन सलाखों के पीछे काटना पड़ा था।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ananya Panday Birthday: अनन्या की ये फिल्में है सिरदर्द, देखते ही फट जाएगा दिमाग

ऐसी और स्टोरीज देखें