Jul 5, 2024

BB OTT 3: वोटिंग ट्रेंड में नं 1 पर बैठा ये शख्स, तलवार की धार पर है इन दो की गर्दन

ashna malik

विशाल पांडे

​विशाल पांडे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है। लेकिन वह वोटिंग ट्रेंड में नंबर 1 पर हैं।​

Credit: instagram

सना मकबूल

​सना मकबूल वोटिंग ट्रेंड में नंबर 2 पर चल रही हैं। उन्हें देख कहा जा सकता है कि वह शो में अभी टिकी रहेंगी।​

Credit: instagram

रणवीर शौरी

रणवीर शौरी को भी घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है। लेकिन वोटिंग ट्रेंड में नंबर 3 पर होने से वह बच सकते हैं।

Credit: instagram

अरमान मलिक

​अरमान मलिक की पॉपुलैरिटी ज्यादा है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड में वह इस बार भी चौथे नंबर पर दिखाई दिये।​

Credit: instagram

साई केतन राव

​साई केतन राव इस सप्ताह वोटिंग ट्रेंड में पांचवे नंबर पर दिखाई दिये, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वह इस सप्ताह भी बच सकते हैं।​

Credit: instagram

सना सुल्तान

​सना सुल्तान 'बिग बॉस ओटीटी 3' के वोटिंग ट्रेंड में छठे नंबर पर नजर आईं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनपर कभी भी गाज गिर सकती है।​

Credit: instagram

दीपक चौरसिया

​'बिग बॉस ओटीटी 3' में दीपक चौरसिया डेंजर जोन में नजर आए। वह वोटिंग ट्रेंड में सातवें नंबर पर दिखाई दिये।​

Credit: instagram

मुनीषा खटवानी

​'बिग बॉस ओटीटी 3' में मुनीषा खटवानी वोटिंग ट्रेंड में आठवें नंबर पर दिखीं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस सप्ताह शो से बाहर हो सकते हैं।​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Anupama के पर काट देंगी मेकर्स की ये 7 गलतियाँ, TRP में भी बैठ जाएगा भट्टा

ऐसी और स्टोरीज देखें