Aug 2, 2024

BB OTT 3: इन 7 बातों ने बनाया सना मकबुल को ट्रॉफी का हकदार, हर एक कारण करेगा हैरान

Khushboo Dogra

बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर

रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर का ताज इस बार सना मकबुल ने पहना है।

Credit: Instagram

ईमानदारी

सना मकबुल घर में सबसे ईमानदार कंटेस्टेंट में से एक थी, वह कभी चुगली नहीं करती थीं।

Credit: Instagram

फैन फालोइंग

घर में अपने खेल से सना मकबुल की फैन फालोइंग में इजाफा हो गया ऐसे में उनके सेलेब्स दोस्त भी उनका समर्थन जोरों शोरों से कर रहे हैं।

Credit: Instagram

सच का साथ देना

शुरू से ही सना मकबुल ने सच का साथ दिया है और यह बात जनता को काफी अच्छी लगी।

Credit: Instagram

मुँहफट हैं सना मकबुल

जनता का मानना है की सना मकबुल ने काभी भी किसी के खिलाफ षड्यन्त्र नहीं रचा जो बात बुरी लगी मुंह पर बोला है।

Credit: Instagram

जनता का जीता दिल

अपने व्यवहार से सना मकबुल ने सभी का दिल जीता ऐसे में उनका जितना पक्का था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रियंका चाहर ने व्हाइट ड्रेस में दिखाई हॉटनेस, कर्वी फिगर ने मोह लिया फैंस का दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें