Aug 2, 2024
रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर का ताज इस बार सना मकबुल ने पहना है।
Credit: Instagram
सना मकबुल घर में सबसे ईमानदार कंटेस्टेंट में से एक थी, वह कभी चुगली नहीं करती थीं।
घर में अपने खेल से सना मकबुल की फैन फालोइंग में इजाफा हो गया ऐसे में उनके सेलेब्स दोस्त भी उनका समर्थन जोरों शोरों से कर रहे हैं।
शुरू से ही सना मकबुल ने सच का साथ दिया है और यह बात जनता को काफी अच्छी लगी।
जनता का मानना है की सना मकबुल ने काभी भी किसी के खिलाफ षड्यन्त्र नहीं रचा जो बात बुरी लगी मुंह पर बोला है।
अपने व्यवहार से सना मकबुल ने सभी का दिल जीता ऐसे में उनका जितना पक्का था।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स