BB OTT 3 पर लगा महाफ्लॉप का ठप्पा, मेकर्स की इन 7 गलतियों ने डुबोकर रख दी नैय्या
Ashna Malik
यू-ट्यूबर/इंफ्लुएंसर को बनाया कंटेस्टेंट
'बिग बॉस ओटीटी 3' में चंद कंटेस्टेंट को छोड़कर बाकी सभी यू-ट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थे। यहां तक कि वाइल्ड कार्ड में भी इंफ्लुएंसर को लाया गया था।
Credit: instagram
अरमान मलिक को दोनों बीवियों संग मिली एंट्री
'बिग बॉस ओटीटी 3' में दोनों पत्नियों के साथ आए अरमान मलिक पर लोगों ने सवाल उठाया था। कई टीवी सितारों ने भी इस बात के लिए मेकर्स से सवाल किये थे।
Credit: instagram
चंद्रिका दीक्षित को बनाया कंटेस्टेंट
'बिग बॉस ओटीटी 3' की कंटेस्टेंट बनीं चंद्रिका दीक्षित लोगों को जरा भी पसंद नहीं आईं। उनकी एंट्री पर दर्शकों का कहना था कि अब किसी को भी शो में ले आते हैं।
Credit: instagram
अरमान के खिलाफ नहीं लिया एक्शन
'बिग बॉस ओटीटी 3' में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को चांटा मारा था। लेकिन इसपर मेकर्स ने कोई एक्शन नहीं लिया। जबकि लोगों ने उन्हें बाहर करने की मांग की थी।
Credit: instagram
डिजर्विंग कंटेस्टेंट्स को किया बाहर
'बिग बॉस ओटीटी 3' से लवकेश कटारिया को बाहर किया गया, जिसे दर्शकों ने गलत कहा। इसके अलावा भी कई कंटेस्टेंट्स थे, जो शो में रहने लायक थे, लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया।
Credit: instagram
फैंस के वोट को नहीं दी अहमियत
'बिग बॉस ओटीटी 3' में फैंस के वोट से ज्यादा घरवालों के वोट को अहमियत दी गई। लोगों के नजरिये को मेकर्स ने ठेंगे पर रखा।
Credit: instagram
अनिल कपूर की होस्टिंग से नहीं आई पसंद
'बिग बॉस ओटीटी 3' को अनिल कपूर ने होस्ट किया था, जो कि दर्शकों को जरा भी अच्छा नहीं लगा। लोगों का कहना है कि उनसे अच्छा करण जौहर होस्ट करते थे।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: YRKKH 7 MEGA TWIST: अभिरा पर हाथ उठाएगी दादीसा, यूएस नहीं जाएगी रूही