Jul 9, 2024

BB OTT 3 Ranking: अरमान से थप्पड़ खाकर हीरो बने विशाल पांडे, लव कटारिया का दिखा ऐसा हाल

Khushboo Dogra

लवकेश कटारिया

इस लिस्ट में लवकेश कटारिया का नाम कंटेस्टेंट की यूट्यूब परिवार ने उपर पहुंचा दिया है।

Credit: Timesnow Hindi

नेजी

कंटेस्टेंट नेजी भी पॉपुलैरिटी की लिस्ट में इस हफ्ते दुसर नंबर पर है। घर में सना मकबूल और सुल्तान संग लव ट्रायएंगल ने सभी का ध्यान खींचा है।

Credit: Instagram

विशाल पांडे

अरमान मलिक से थप्पड़ खान के बाद विशाल पांडे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

Credit: Instagram

सई केतन राव

पिछले हफ्ते सई केतन राव की रुमर्ड गर्लफ्रेंड शिवानी खेदकर शो में आई थी, तभी से सई को लोगों ने काफी पसंद किया।

Credit: Instagram

रणवीर शौरी

अपने गेम से रणवीर शौरी ने सभी का दिल जीतते हुए रैंकिंग लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह बनाई।

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी 3 में नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस हफ्ते लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया और विशाल पांडे नॉमिनेटेड है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Netflix Trending: नेटफ्लिक्स पर इंडिया में गदर काट रही हैं ये सीरीज, आज ही करें स्ट्रीम

ऐसी और स्टोरीज देखें