Jul 29, 2024
बिग बॉस ओटीटी 3 से इस हफ्ते बेघर होने के लिए सई केतन राव का नाम शामिल है।
Credit: Instagram
घरवालों के मिलकर लवकेश कटारिया को घर से बाहर निकालने के लिए नॉमिनेट किया है।
इस बार शो के आखरी नॉमिनेशन के बवंडर में सना मकबुल भी फंस गई है।
कंटेस्टेंट अरमान मलिक का भी ट्रॉफी जीतने का सपना इस नॉमिनेशन से टूट सकता है।
घर से पिछले हफ्ते डबल इविक्शन में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे का पता कटा था।
बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले 2 अगस्त को होगा और यह जियो सिनेमा पर टेलिकास्ट होगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स