Jun 22, 2023
टाइम्स नाउ नवभारतशो के दौरान आलिया सिद्द्की ने अपने नवाज के रिश्ते पर खुलकर बात की थी।
Credit: Instagram
हाल ही में जाद हदीद ने बताया कि माता-पिता के अकेले छोड़ जाने के कारण उनको होटल के कूड़े कचरे से खाया था।
Credit: Instagram
मनीषा रानी ने बताया था की वो दोस्त के साथ अपने घर से भाग गई थीं। इस वजह से उन्हें वेटरेस बनाकर काम भी किया था।
Credit: Instagram
पूजा भट्ट ने एक एपिसोड में अपनी पीने की लत और शादी को लेकर शो में खुलासा किया था।
Credit: Instagram
टीवी एक्टर अविनाश सचदेवा ने बताया था की काम ना मिलने के कारण उनको अपना होटल बेचना पड़ा था।
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 2 के घर की पहली कप्तान फलक नाज बनी हैं।
Credit: Instagram
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए पलक,अविनाश, बेबीका, जिया और पलक का नाम शामिल है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स