Bigg Boss OTT 2 में इन कंटेस्टेंट ने खोले अपने जिंदगी के काले राज

Jun 22, 2023

टाइम्स नाउ नवभारत

आलिया सिद्द्की

शो के दौरान आलिया सिद्द्की ने अपने नवाज के रिश्ते पर खुलकर बात की थी।

Credit: Instagram

जाद हदीद

हाल ही में जाद हदीद ने बताया कि माता-पिता के अकेले छोड़ जाने के कारण उनको होटल के कूड़े कचरे से खाया था।

Credit: Instagram

मनीषा रानी

मनीषा रानी ने बताया था की वो दोस्त के साथ अपने घर से भाग गई थीं। इस वजह से उन्हें वेटरेस बनाकर काम भी किया था।

Credit: Instagram

पूजा भट्ट

पूजा भट्ट ने एक एपिसोड में अपनी पीने की लत और शादी को लेकर शो में खुलासा किया था।

Credit: Instagram

अविनाश सचदेवा

टीवी एक्टर अविनाश सचदेवा ने बताया था की काम ना मिलने के कारण उनको अपना होटल बेचना पड़ा था।

Credit: Instagram

घर की पहली कप्तान बनी फलक नाज

बिग बॉस ओटीटी 2 के घर की पहली कप्तान फलक नाज बनी हैं।

Credit: Instagram

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए पलक,अविनाश, बेबीका, जिया और पलक का नाम शामिल है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​​ANUPAMA 7 TWIST : कांच पर नाचकर परीक्षा देगी अनुपमा, नकुल का खेल होगा खत्म​

ऐसी और स्टोरीज देखें