Jul 12, 2023

बिग बॉस के घर को लात मारकर बाहर निकले ये कंटेस्टेंट, झेला करोड़ों का नुकसान

TNN Entertainment Desk

सायरस भरुचा

इस लिस्ट में पहला नाम बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट सायरस भरुचा का है। कंटेस्टेंट ने खुद घर से एग्जिट लिया है।

Credit: Instagram

नवजोत सिंह सिद्धू

पॉलिटिकल कमिटमेंट की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू 'बिग बॉस 6’ को अलविदा कह दिया था।

Credit: Instagram

अब्दु रोजिक

वर्क कमिंटमेंट की वजह से अब्दु रोजिक को बिग बॉस 16 को बीच में चलते छोड़ना पड़ा था।

Credit: Instagram

कविता कौशिक

रुबीना दिलैक के लड़ाई होने के बाद कविता कौशिक ने बिग बॉस सीजन 14 से खुद वॉलंटरी एग्जिट लिया था।

Credit: Instagram

साजिद खान

‘बिग बॉस 16’ से साजिद खान ने वॉलंटरी एग्जिट लिया था। उनको अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करना था।

Credit: Instagram

राहुल वैद्य

बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य ने अपने आप घर को छोड़ा था, लेकिन बाद में उनकी शो में वापसी भी कराइ गई थी।

Credit: Instagram

एमसी स्टैन

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन ने शो को छोड़ने के लिए मेकर्स को पैसे वापिस लौटने की भी धमकी दे दी थी।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: फालतू का घमंड दिखाने के चलते ट्रोल हुए ये बॉलीवुड सितारे, मांगनी पड़ी माफी​