Oct 15, 2023
सोनाली राउत को बिग बॉस के घर में अजीब सा एहसास होता था। उसने कहा था कि बिग बॉस के घर में कोई है।
Credit: Instagram
निक्की तंबोली ने घर में भूत होने की बात कबूली थी।
पवित्रा पुनिया को बिग बॉस के घर में डर लगता है। उसने भी यह कहा है कि वहां कुछ नेगेटिव एनर्जी है।
अभिनव शुक्ला को बिग बॉस के घर में भूत दिखाई दिया था।
राखी सावंत ने तो भूत के नाम पर खूब ड्रामा किया था।
विशाल आदित्य को घर में अजीबोगरीब आवाज सुनाई देती थी।
राजीव आदित्या भूत के डर से सारी रात जागते रहते थे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स