Jul 23, 2024

Bigg Boss: रोमांस के चक्कर में शर्म-हया भूले ये कंटेस्टेंट्स, हदें पार कर लड़ाया इश्क

ashna malik

​अरमान मलिक-कृतिका मलिक​

अरमान मलिक और कृतिका मलिक 'बिग बॉस ओटीटी 3' में इंटीमेट होते नजर आए थे। उनके वायरल वीडियो को लेकर जमकर बवाल भी मचा।

Credit: instagram

​बंदगी कालरा-पुनीश शर्मा​

टीवी एक्ट्रेस पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा भी 'बिग बॉस 11' में रोमांटिक होते नजर आए थे, जिसे लेकर सलमान खान ने उन्हें फटकारा था।

Credit: instagram

​आकांक्षा पुरी-जैड हदीद​

आकांक्षा पुरी और जैड हदीद 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एक टास्क के दौरान लिपलॉक करते नजर आए थे। उनकी हरकत पर सलमान खान ने फटकार लगाई थी।

Credit: instagram

​ईशा मालवीय-समर्थ जुरेल​

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल भी बिग बॉस 17 में कई बार रोमांटिक हो चुके हैं। उनके इंटीमेट वीडियो पर भी खूब बवाल हुए थे।

Credit: instagram

You may also like

Bollywood Thriller on Netflix: साउथ से ल...
Netflix Best Rom-Com: बैड न्यूज छोड़कर घ...

​गौतम गुलाटी-डिएंड्रा सोरेस​

गौतम गुलाटी 'बिग बॉस 8' में कई बार डिएंड्रा सोरेस के साथ रोमांटिक हुए थे। दोनों की इंटीमेट तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं।

Credit: instagram

​करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल​

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल को 'बिग बॉस 8' में लिपलॉक करते देखा गया था। बता दें कि शो से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी।

Credit: instagram

​मायशा अय्यर-ईशान सहगल​

मायशा अय्यर और ईशान सहगल को भी कई बार 'बिग बॉस 15' में इंटीमेट होते देखा गया था, जिसपर सलमान खान ने उनकी क्लास लगाई थी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bollywood Thriller on Netflix: साउथ से लाख गुना बेहतर है ये मूवीज, जल्दी करें स्ट्रीम

ऐसी और स्टोरीज देखें