Jul 23, 2024

Bigg Boss: रोमांस के चक्कर में शर्म-हया भूले ये कंटेस्टेंट्स, हदें पार कर लड़ाया इश्क

ashna malik

अरमान मलिक-कृतिका मलिक

अरमान मलिक और कृतिका मलिक 'बिग बॉस ओटीटी 3' में इंटीमेट होते नजर आए थे। उनके वायरल वीडियो को लेकर जमकर बवाल भी मचा।

Credit: instagram

बंदगी कालरा-पुनीश शर्मा

टीवी एक्ट्रेस पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा भी 'बिग बॉस 11' में रोमांटिक होते नजर आए थे, जिसे लेकर सलमान खान ने उन्हें फटकारा था।

Credit: instagram

आकांक्षा पुरी-जैड हदीद

आकांक्षा पुरी और जैड हदीद 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एक टास्क के दौरान लिपलॉक करते नजर आए थे। उनकी हरकत पर सलमान खान ने फटकार लगाई थी।

Credit: instagram

ईशा मालवीय-समर्थ जुरेल

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल भी बिग बॉस 17 में कई बार रोमांटिक हो चुके हैं। उनके इंटीमेट वीडियो पर भी खूब बवाल हुए थे।

Credit: instagram

गौतम गुलाटी-डिएंड्रा सोरेस

गौतम गुलाटी 'बिग बॉस 8' में कई बार डिएंड्रा सोरेस के साथ रोमांटिक हुए थे। दोनों की इंटीमेट तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं।

Credit: instagram

करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल को 'बिग बॉस 8' में लिपलॉक करते देखा गया था। बता दें कि शो से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी।

Credit: instagram

मायशा अय्यर-ईशान सहगल

मायशा अय्यर और ईशान सहगल को भी कई बार 'बिग बॉस 15' में इंटीमेट होते देखा गया था, जिसपर सलमान खान ने उनकी क्लास लगाई थी।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bollywood Thriller on Netflix: साउथ से लाख गुना बेहतर है ये मूवीज, जल्दी करें स्ट्रीम

ऐसी और स्टोरीज देखें