Sep 23, 2024
टीवी पर जल्द ही 'सीआईडी 2' दस्तक देने वाला है। दरअसल, सोनी टीवी पर एक साथ कई नए शो आ रहे हैं, जिसमें 'सीआईडी 2' का नाम भी शामिल है।
Credit: instagram
सलमान खान का धमाकेदार शो "बिग बॉस 18' भी टीवी पर धूम मचाने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी।
टीवी पर 'नागिन 7' की भी धमाकेदार एंट्री होगी। बताया जा रहा है कि सीरियल की शुरुआत जनवरी 2025 में होगी।
संगीत की दुनिया के सबसे बड़े शो 'सा रे गा मा पा' की शुरुआत हो चुकी है। इस बार कई हिट सितारे शो में बतौर जज नजर आ रहे हैं।
गुल खान नये थ्रिलर शो के साथ सोनी टीवी पर एंट्री करेंगी। बता दें कि गुल खान ने अभी तक कई हिट शो दिये हैं।
विज्येंद्र कुमेरिया और कृतिका यादव का 'दीवानियत' भी स्टार प्लस पर धूम मचाने के लिए तैयार है। शो में कई सितारों ने एंट्री की है।
फहमान खान और सोनाक्षी बत्रा स्टारर 'इस इश्क का रब राखा' की भी शुरुआत हो चुकी है। शो का प्रोमो देख लोगों को "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' याद आ गई थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स