Jan 14, 2025

Bigg Boss 18 के विजेता बनेंगे करण वीर मेहरा, इन 7 बातों पर खुद चलकर आएगी ट्रॉफी

ashna malik

​जनता के लाडले बने करण वीर मेहरा​

'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना जहां चैनल के लाडले हैं तो वहीं करण वीर मेहरा जनता के लाडले बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें खूब सराहा जाता है।

Credit: instagram

​करण वीर ने बखूबी खेला अपना गेम​

करण वीर मेहरा ने 'बिग बॉस 18' में अपना गेम बखूबी खेला। दर्शकों का मानना है कि उन्होंने शो में कोई दोगलापन नहीं दिखाया। उनके लिए जो दोस्त था, वो दोस्त रहा और दुश्मन था वो दुश्मन ही रहा।

Credit: instagram

​करण वीर मेहरा की बढ़ी फैन फॉलोइंग​

करण वीर मेहरा ने यूं तो कई शो में काम किया है। लेकिन 'बिग बॉस 18' के बाद करण वीर मेहरा की फैन फॉलोइंग में चार चांद लग गया है।

Credit: instagram

​करण वीर मेहरा को मिला स्टार्स का सपोर्ट​


बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट भी करण वीर मेहरा को सपोर्ट कर रहे हैं। इस लिस्ट में काम्या पंजाबी, हिना खान, शिल्पा शिंदे, मनु पंजाबी और रश्मि देसाई शामिल हैं।

Credit: instagram

You may also like

रिवीलिंग शॉर्ट ड्रेस पहन जाह्नवी ने फ्लॉ...
2025 में बॉलीवुड पर राज करेंगे ये स्टार ...

​पूरे सीजन निष्पक्ष रहे करण वीर मेहरा​

करण वीर मेहरा को लेकर लोगों का कहना है कि वह पूरे सीजन सही को सही और गलत को गलत ठहराते रहे। उन्होंने किसी भी मुद्दे में पक्षपाती होकर बातें नहीं रखीं।

Credit: instagram

​वोटिंग ट्रेंड में हमेशा रहे आगे​

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा लगभग हर सप्ताह नॉमिनेट हुए। लेकिन वोटिंग ट्रेंड में उन्होंने हमेशा ही बाजी मारी। नंबर 1 पर करण वीर मेहरा ने अपनी जगह बनाई।

Credit: instagram

​'बिग बॉस 18' को बनाया 'द करण वीर मेहरा शो'​

'बिग बॉस 18' को करण वीर मेहरा ने 'द करण वीर मेहरा शो' बना दिया था। खुद फराह खान ने ये बात सभी कंटेस्टेंट्स से बोली थी। दर्शकों ने ये तक कह दिया था कि अगर करण शो से निकले तो वे इसे नहीं देखेंगे।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रिवीलिंग शॉर्ट ड्रेस पहन जाह्नवी ने फ्लॉन्ट किया फिगर, हुस्न देख पर ठहरी फैंस की निगाहें

ऐसी और स्टोरीज देखें