Oct 25, 2023

BB17: वोटिंग ट्रेंड में ऐश्वर्या ने मारी ऊंची छलांग, इस हसीना को गेट आउट करेंगे सलमान

ashna malik

ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा ने 'बिग बॉस 17' के वोटिंग ट्रेंड में पहले नंबर पर जगह बनाई है।

Credit: instagram

नील भट्ट

नील भट्ट ने 'बिग बॉस 17' के वोटिंग ट्रेंड में दूसरे नंबर पर जगह बनाई। ऐसे में माना जा रहा है कि वह भी एलिमिनेशन से सेव रहेंगे।

Credit: instagram

खानजादी

खानजादी 'बिग बॉस 17' के वोटिंग ट्रेंड में तीसरे नंबर पर दिखीं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह भी सुरक्षित रहेंगी।

Credit: instagram

सोनिया बंसल

सोनिया बंसल भी घर से बेघर होने से बच सकती हैं। वह वोटिंग ट्रेंड में चौथे नंबर पर दिखीं।

Credit: instagram

सनी आर्या

सनी आर्या को वोटिंग ट्रेंड में पांचवा स्थान मिला है। वह भले ही डेंजर जोन में हैं, लेकिन इस हफ्ते बच सकते हैं।

Credit: instagram

सना रईस खान

सना रईस खान वोटिंग ट्रेंड में आखिरी स्थान पर दिखाई दीं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह घर से बेघर हो सकती हैं।

Credit: instagram

WKW पर सलमान का फैसला

सलमान खान 'वीकेंड का वार' पर किसी एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। माना जा रहा है कि इस सप्ताह सना रईस खान का पत्ता कट सकता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ormax TRP 42nd Week: 'बिग बॉस 17' ने एंट्री के साथ ही गाड़े झंडे, 'अनुपमा' पर मंडराया काल

ऐसी और स्टोरीज देखें