Oct 26, 2023
ऐश्वर्या शर्मा को एक दमदार किरदार के रूप में देखा जा रहा था लेकिन वह बिग बॉस में बिलकुल भी दिखाई नहीं दे रही।
Credit: Instagram
शो को चलते 12 दिन हो गए हैं लेकिन नील भट्ट अभी तक फैंस के बीच अपनी जगह नहीं बना पा रहे।
तहलका भाई घर में पूरे जोश से आए थे लेकीन कुछ दिन में ही उनकी हवा फुस्स हो गई।
इस विदेशी मेहमान को शो में लाकर बिग बॉस ने अपनी टीआरपी खुद कम कर ली है।
सना घर के अंदर कोई गॉसिप क्रिएट नहीं कर रही है। वह शो से जल्द निकल सकती है।
सोनिया बंसल शो में जगह बनाने को कोशिश कर रही है लेकिन बिग बॉस के फैंस उन्हें घर में देखना नहीं पसंद कर रहे।
अनुराग की बाहर खूब फैन फॉलोइंग है लेकीन फैंस उन्हें घर में देखना पसंद नहीं कर रहे हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स