BB 17: सलमान की नजरों में गिरे ये 7 कंटेस्टेंट्स, देखते ही चिड़चिड़ा जाते हैं भाईजान

ashna malik

Oct 25, 2023

अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार का तेवर सलमान खान को रत्ती भर भी पसंद नहीं आया। उन्होंने यह तक कहा कि तुम्हारे जैसे फैंस मुझे नहीं चाहिए।

Credit: instagram

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय को सलमान खान ने 'झूठी' बताया था, साथ ही अभिषेक को आगे-पीछे घुमाने के लिए फटकार भी लगाई थी।

Credit: instagram

नील भट्ट

नील भट्ट को सलमान खान ने गेम के लिए फटकार लगाई थी, क्योंकि उन्हें शो में कुछ करते नहीं देखा गया था।

Credit: instagram

ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा को बिग बॉस 17 का फॉर्मेट ही नहीं समझ आया। ऐसे में सलमान खान ने उन्हें भी आड़े हाथों लिया था।

Credit: instagram

खानजादी

खानजादी 'वीकेंड का वार' पर बार-बार सलमान खान के बीच बोल रही थीं, जिससे भाईजान को उनपर गुस्सा आ गया था।

Credit: instagram

अनुराग डोभाल

अनुराग डोभाल का तरीका सलमान खान को जरा भी पसंद नहीं आया। जब अनुराग ने सलमान से कहा कि चलिए मैं आपको दिखा तो। इसपर सलमान ने जवाब दिया था, "कुछ करोगे, तब दिखोगे।"

Credit: instagram

सोनिया बंसल

सोनिया बंसल को भी सलमान खान ने घर में मचे बवाल को लेकर फटकार लगाई थी। ऐसे में पहले हफ्ते में वह भी सलमान की नजरों में गिर गईं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खूबसूरती में बेटियों से चार कदम आगे हैं ये हसीनाएं, बुढ़ापे में भी लगती हैं हुस्न परी

ऐसी और स्टोरीज देखें