Jan 28, 2024

Bigg Boss 17: पूरे सीजन सलमान के निशाने पर रहे ये कंटेस्टेंट्स, हर हफ्ते लगी लताड़​

ashna malik

अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार को 'बिग बॉस 17' में शुरुआत से लेकर अंत तक सलमान खान से डांट पड़ी है।

Credit: instagram

खानजादी

खानजादी की हरकतों ने भी सलमान खान का दिमाग चकराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें भी हर हफ्ते सलमान से डांट पड़ी है।

Credit: instagram

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय को उनके व्यवहार, दूसरों के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालने और अभिषेक कुमार संग रहने के लिए खूब लताड़ लगी।

Credit: instagram

मुनव्वर फारूकी

मुनव्वर फारूकी को भी सलमान खान ने ताना मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुनव्वर को लेकर सलमान का कहना था कि वह फीडबैक के आधार पर चलते हैं।

Credit: instagram

अनुराग डोभाल

अनुराग डोभाल को भी हर सप्ताह सलमान खान से डांट पड़ी है, चाहे वह उनकी गेम को लेकर हो या फिर उनके एटीट्यूड को लेकर।

Credit: instagram

विक्की जैन

विक्की जैन को भी लताड़ लगाने में सलमान खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें उनकी गेम से लेकर ओवर कॉन्फिडेंस तक के लिए भी डांट पड़ी है।

Credit: instagram

आयशा खान की एंट्री सलमान खान को जरा भी पसंद नहीं आई थी। ऐसे में जब तक वह रहीं, उन्हें सलमान से खूब डांट पड़ी।

Credit: instagram

BB 17: अंकिता ने हासिल की ट्रॉफी?

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चाहकर भी इन स्टार्स को बिग बॉस नहीं जिता पाए सलमान खान, खूब किया था सपोर्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें