Jan 28, 2024
अभिषेक कुमार को 'बिग बॉस 17' में शुरुआत से लेकर अंत तक सलमान खान से डांट पड़ी है।
Credit: instagram
खानजादी की हरकतों ने भी सलमान खान का दिमाग चकराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें भी हर हफ्ते सलमान से डांट पड़ी है।
ईशा मालवीय को उनके व्यवहार, दूसरों के कैरेक्टर पर कीचड़ उछालने और अभिषेक कुमार संग रहने के लिए खूब लताड़ लगी।
मुनव्वर फारूकी को भी सलमान खान ने ताना मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुनव्वर को लेकर सलमान का कहना था कि वह फीडबैक के आधार पर चलते हैं।
अनुराग डोभाल को भी हर सप्ताह सलमान खान से डांट पड़ी है, चाहे वह उनकी गेम को लेकर हो या फिर उनके एटीट्यूड को लेकर।
विक्की जैन को भी लताड़ लगाने में सलमान खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें उनकी गेम से लेकर ओवर कॉन्फिडेंस तक के लिए भी डांट पड़ी है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स