BB 17: इन कंटेस्टेंट्स के मत्थे लगा FAKE का ठप्पा, असली चेहरा सामने आते ही उड़ी धज्जियां
ashna malik
अभिषेक कुमार
अभिषेक कुमार ने 'बिग बॉस 17' में ईशा संग लड़ते हुए एंट्री की। जिसे लेकर अर्चना गौतम ने बताया कि उन्होंने प्लानिंग की थी। वहीं रश्मि देसाई ने भी उन्हें फेक कहा।
Credit: instagram
ईशा मालवीय
अभिषेक के साथ-साथ ईशा मालवीय की प्लानिंग प्लॉटिंग भी लोगों के सामने आ गई और उन्हें भी फेक का टैग मिला।
Credit: instagram
विक्की जैन
विक्की जैन को लेकर लोगों का कहना है कि वह 'बिग बॉस 17' में आदर्श पति बनकर दिखाना चाह रहे हैं।
Credit: instagram
अरुण श्रीकांत
'बिग बॉस 17' में अरुण श्रीकांत को भी लोगों ने फेक का टैग दिया। दर्शकों का कहना है कि वह ओवरएक्टिंग कर रहे हैं।
Credit: instagram
अनुराग डोभाल
अनुराग डोभाल को लेकर दर्शकों का कहना है कि वह 'बिग बॉस 17' में भोले बनने की कोशिश कर रहे हैं और एक-एक कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं।
Credit: instagram
सनी आर्या
सनी आर्या की एंट्री जबरदस्त थी। लेकिन लोगों का कहना है कि वह पुनीत सुपरस्टार बनने की कोशिश में हैं।
Credit: instagram
सोनिया बंसल
सोनिया बंसल लोगों को क्यूट भले ही लगीं। लेकिन दर्शकों का मानना है कि वह मनीषा रानी और शहनाज गिल की तरह बनने की कोशिश कर रही हैं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: शादी के बाद चमकी इन सितारों की किस्मत, पत्नी बनकर आई लक्ष्मी