करोड़ों की चेन और 80 हजार के जूते, अमीर शौक रखते हैं MC Stan

माधव शर्मा

Feb 14, 2023

जीती बिग बॉस 16 की ट्रॉफी

रैपर एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उनकी नेट वर्थ जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

Credit: Google

हाथ में चमचमाती ट्रॉफी

सलमान खान के साथ खड़े एमसी स्टैन के हाथ में बिग बॉस 16 की चमचमाती ट्रॉफी नजर आ रही है।

Credit: Google

80 हजार के जूते

रैपर एमसी स्टैन अपने डायलॉग '80 हजार के जूते, इसमें घर जाएगा तेरा' के लिए काफी फेमस हुए। रियल लाइफ में भी उनके शौक काफी अमीरी वाले हैं।

Credit: Google

जबरदस्त फैन फॉलोइंग

एमसी स्टैन की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है, इसी वजह से आज उनके हाथ में बिग बॉस की ट्रॉफी है।

Credit: Google

लाखों के कपड़े

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन लाखों के कपड़े पहनते हैं।

Credit: Google

इतनी फीस लेते हैं स्टैन

कई रिपोर्ट्स के अनुसार एमसी स्टैन एक शो के करीब 20 से 25 लाख रुपए बतौर फीस वसूलते हैं।

Credit: Google

16 करोड़ की कुल सम्पत्ति

रैपर एमसी स्टैन की कुल सम्पत्ति करीब 16 करोड़ रुपये हैं। एमसी स्टैन की पहचान बस्ती का हस्ती नाम से भी की जाती है।

Credit: Google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विराट संग वैलेंटाइन डे मनाने निकलीं अनुष्का शर्मा, फैंस ने कहा रोमांटिक

ऐसी और स्टोरीज देखें