By: माधव शर्मा

बिग बॉस से बाहर हुए साजिद खान, इन हसीनाओं का सपना हुआ साकार

Jan 13, 2023

करिश्मा उपाध्याय (Karishma Upadhyay)

लेखक करिश्मा उपाध्याय भी साजिद खान के बिग बॉस में एंट्री के काफी खिलाफ थीं, उनके शो से बाहर होने पर इन्हे काफी खुशी हुई होगी।

Credit: Times Now Digital

रानी चटर्जी (Rani Chaterjee)

अभिनेत्री रानी चटर्जी ने भी साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, वह भी साजिद के एविक्शन से काफी खुश होंगी।

Credit: Times Now Digital

मंदाना करीम (Mandana Karimi)

अभिनेत्री मंदाना करीम भी साजिद खान के बिग बॉस में एंट्री का सख्त विरोध कर रही थीं।

Credit: Times Now Digital

डिंपल पॉल (Dimple Paul)

अभिनेत्री डिंपल पॉल ने भी साजिद खान पर मी टू के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे।

Credit: Times Now Digital

शर्लिन चोपड़ा (Sherlin Chopra)

अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने एक बयान में कहा था कि साजिद खान ने उनसे प्राइवेट पार्ट को छूने के लिए कहा था, शर्लिन भी साजिद के एलिमिनेशन से खुश होंगी।

Credit: Times Now Digital

सिमरन सूरी (Simran Suri)

एक्ट्रेस सिमरन सूरी ने बताया कि फिल्म हिम्मतवाला की कास्टिंग के दौरान साजिद खान ने उनसे कपड़े उतारने के लिए कहा था।

Credit: Times Now Digital

अहाना कुमरा (Aahana Kumra)

एक्ट्रेस कुमरा ने साजिद खान पर भद्दे सवाल पूछने का आरोप लगाया था, साजिद खान ने उनसे एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर मैं तुम्हें 100 करोड़ दूं तो क्या एक कुत्ते के साथ सेक्स कर लोगी।

Credit: Times Now Digital

राचेल व्हाइट (Rachel White)

अभिनेत्री राचेल व्हाइट ने भी साजिद खान पर #Metoo के तहत गंभीर आरोप लगाए थे, साजिद खान के एविक्शन से वह काफी खुश होंगी।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट पर मेहरबान हुईं एकता कपूर, दिया बड़ा ऑफर

ऐसी और स्टोरीज देखें