By: माधव शर्मा

बिग बॉस 16: नॉमिनेट हुए ये 7 कंटेस्टेंट, क्यों बौखलाए साजिद खान?

Jan 3, 2023

साजिद खान (Sajid Khan)

साजिद खान इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए और जिसके बाद वह कंटेस्टेंट को ओवरकॉन्फिडेंट दिखाते नजर आए कि उन्हें कोई घर से बेघर नहीं कर सकता है।

Credit: Times Now Digital

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शालीन भनोट को नॉमिनेट कर दिया गया है।

Credit: Times Now Digital

श्रीजिता डे (Sreejita De)

टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं।

Credit: Times Now Digital

सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma)

सौंदर्या शर्मा को भी इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में रखा गया है।

Credit: Times Now Digital

अर्चना गौतम (Archana Gautam)

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अर्चना गौतम भी नॉमिनेट हैं।

Credit: Times Now Digital

टीना दत्ता (Tina Dutta)

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता इस बार भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं।

Credit: Times Now Digital

सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan)

सुंबुल तौकीर खान को इस बार नॉमिनेट होने से मंडली के लोग भी नहीं बचा पाए हैं।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऋतिक के सेक्सी एब्स देख छूटा बिपाशा का पसीना, लिखी ये बात

ऐसी और स्टोरीज देखें