Dec 26, 2022
बिग बॉस में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क काफी अलग होगा। जहां कंटेस्टेंट को राशन या फिर शो से किसी को नॉमिनेट करने के बीच चुनना होगा। ये टास्क जोड़ियां में होगा।
Credit: instagram
इस हफ्ते नॉमिनेशन लिस्ट में सौंदर्या शर्मा भी आने वाली हैं। शो में उनका पार्टिसिपेशन काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है और दर्शक भी उनको पसंद कर रहे हैं।
Credit: instagram
टीना पर भी इस बार नॉमिनेशन की तलवार लटकने वाली है। बिग बॉस में उनका गेम काफी सस्पेंस भरा नजर आ रहा है।
Credit: instagram
बिग बॉस में जहां-जहां टीना वहां-वहां शालीन दिखते हैं। इस हफ्ते टीना और शालीन साथ-साथ नॉमिनेशन में रहने वाले हैं।
Credit: Instagram
बिग बॉस में इस वीक टीना दत्ता की राइवल श्रीजिता डे भी उनके साथ खड़ी दिखने वाली हैं। हालांकि किसके पड़ला भारी होगा ये तो वीकेंड पर ही पता चलेगा।
Credit: Instagram
बिग बॉस-16 में वाइल्ड कार्ड बनकर आए विकास मनकतला लगातार घरवालों के निशाने पर हैं। वो भी इस वीक नॉमिनेटे होने वाले हैं।
Credit: instagram
बिग बॉस-16 की दमदार कंटेस्टेंट में से एक निम्रत कौर अहलूवालिया भी नॉमिनेशन लिस्ट का हिस्सा बनने वाली हैं।
Credit: instagram
निम्रत कौर अहलूवालिया की क्लोज फ्रेंड सुंबुल खान भी इस वीक नॉमिनेट रहने वाली हैं।
Credit: instagram
आखिर कौन कहेगा सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस-16 को इस हफ्ते अलविदा? ये देखना वाकई दिलचस्प होगा?
Credit: instagram
Thanks For Reading!