Dec 20, 2022

BY: माधव शर्मा

BB 16: विकास मानकतला का कटा पत्ता, घर को मिले 3 नए कप्तान

सौंदर्या और विकास को चुना गया था कप्तान

बिग बॉस ने सौंदर्या और विकास को आपसी सहमती से तीसरा कप्तान चुनने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन दोनों ऐसा नहीं कर पाए।

Credit: Twitter

विकास मानततला की फूटी किस्मत

बिग बॉस ने इस हफ्ते विकास को कप्तान बनने से पहले ही फायर कर दिया, जिससे कप्तानी हाथ में आते-आते चली गई।

Credit: Twitter

सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma)

लगातार दूसरी बार सौंदर्या शर्मा घर की कप्तान बन गई हैं। ज्यादातर घरवालों ने उनका सपोर्ट किया है।

Credit: Twitter

श्रीजिता डे (Sreejita De)

सौंदर्या शर्मा एक्ट्रेस श्रीजिता डे को घर के तीन नए कप्तानों में से एक चुनती हैं।

Credit: Twitter

एमसी स्टेन (MC Stan)

श्रीजिता के साथ ही सौंदर्या एमसी स्टेन को भी घर का नया कप्तान घोषित करती हैं।

Credit: Twitter

निमृत कौर का असली चेहरा

निमृत कौर आहलूवालिया सौंदर्या से अपने दोस्त एमसी स्टेन को कप्तान ना चुनने की गुजारिश करती हैं।

Credit: Twitter

शिव ठाकरे ने दिखाई दोस्ती

वहीं दूसरी ओर शिव ठाकरे ने दोस्ती दिखाते हुए सौंदर्या से कहा कि वह उन्हें कप्तानी की रेस से बाहर करके स्टेन को नया कप्तान चुन लें।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाखी को मिलेगा नया प्यार, GHKKPM में नई एंट्री से बदल जाएगी कहानी!

ऐसी और स्टोरीज देखें