Dec 20, 2022
BY: माधव शर्माबिग बॉस ने सौंदर्या और विकास को आपसी सहमती से तीसरा कप्तान चुनने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन दोनों ऐसा नहीं कर पाए।
Credit: Twitter
बिग बॉस ने इस हफ्ते विकास को कप्तान बनने से पहले ही फायर कर दिया, जिससे कप्तानी हाथ में आते-आते चली गई।
Credit: Twitter
लगातार दूसरी बार सौंदर्या शर्मा घर की कप्तान बन गई हैं। ज्यादातर घरवालों ने उनका सपोर्ट किया है।
Credit: Twitter
सौंदर्या शर्मा एक्ट्रेस श्रीजिता डे को घर के तीन नए कप्तानों में से एक चुनती हैं।
Credit: Twitter
श्रीजिता के साथ ही सौंदर्या एमसी स्टेन को भी घर का नया कप्तान घोषित करती हैं।
Credit: Twitter
निमृत कौर आहलूवालिया सौंदर्या से अपने दोस्त एमसी स्टेन को कप्तान ना चुनने की गुजारिश करती हैं।
Credit: Twitter
वहीं दूसरी ओर शिव ठाकरे ने दोस्ती दिखाते हुए सौंदर्या से कहा कि वह उन्हें कप्तानी की रेस से बाहर करके स्टेन को नया कप्तान चुन लें।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स