फराह खान के घर पार्टी में झूमे बिग बॉस कंटेस्टेंट, अब्दु ने बिखेरा जलवा

माधव शर्मा

Feb 14, 2023

​एमसी स्टैन और साजिद खान ​

फराह खान के घर पार्टी में एमसी स्टैन और साजिद खान एक साथ मजे करते नजर आ रहे हैं।

Credit: Google

​एक साथ नजर आई मंडली​

फराह खान के घर पार्टी में पूरी मंडली भी एक साथ पार्टी के मजे लेते नजर आए हैं।

Credit: Google

​अब्दु ने जमकर किया डांस​

इस पार्टी के कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें अब्दु रोजिक जमकर डांस करते देखे जा सकते हैं।

Credit: Google

​शालीन और फराह खान ने किया डांस​

पार्टी में शालीन भनोट, फहमान खान और फराह खान एक साथ पार्टी करते देखे जा सकते हैं।

Credit: Google

You may also like

कार एक्सीडेंट में टेढ़ा हो गया 'आशिकी गर...
गदर 2 के अलावा सनी पाजी के पास हैं ये धा...

​पार्टी में आई प्रियंका चौधरी​

एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी भी फराह खान की पार्टी में सुंदर पिंक कलर की ड्रेस में नजर आई हैं।

Credit: Google

​घर के बाहर दोस्ती​

विकास ने फराह खान की पार्टी से शिव के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, घर के बाहर बस दोस्ती।

Credit: Google

​सौंदर्या शर्मा​

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा भी फराह खान की पार्टी में शामिल हुई हैं।

Credit: Google

​गौतम गुलाटी​

बिग बॉस के एक्स विनर गौतम गुलाटी भी फराह खान के घर पार्टी में शामिल हुए हैं।

Credit: Google

​गौहर खान​

एक्ट्रेस गौहर खान भी फराह खान की इस बिग बॉस पार्टी में शामिल हुई हैं।

Credit: Google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कार एक्सीडेंट में टेढ़ा हो गया 'आशिकी गर्ल' अनु अग्रवाल का चेहरा

ऐसी और स्टोरीज देखें