Dec 22, 2024

bhumi pednekar: भूमि पेडनेकर ने मां की विंटेज साड़ी में दिए किलर पोज

Times Now Digital

फैशन

भूमि पेडनेकर अपने एक्सपेरिमेंटल फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं।

Credit: instagram

साड़ी विथ न्यू ट्विस्ट

भूमि अक्सर साड़ी को नए अंदाज में कैरी करती हैं।

Credit: instagram

मां की साड़ी

भूमि की ये साड़ी उनकी मां की हैं। इस पहन कर एक्ट्रेस बेहजद खूबसूरत दिख रही हैं।

Credit: instagram

विंटेज लुक

हाल ही में भूमि पेडनेकर ने कुछ तस्वीर शेयर की हैं जिसमें वो विंटेज लुक दे रही हैं।

Credit: instagram

स्टाइलिश ब्लाउज

भूमि ने इस साड़ी को बिल्कुल नए अंदाज में पहना है। इस पुराने जमाने की साड़ी को मार्डन टच देते हुए स्टाइलिश ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

Credit: instagram

स्टनिंग लुक

एक्ट्रेस ने इस साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया था। वो इसमें स्टनिंग लुक देते नजर आईं।

Credit: instagram

फैंस लुटा रहे प्यार

भूमि के इस साड़ी लुक पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। उनके इस ड्रेसिंग स्टाइल की तारीफ भी कर रहे हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: Netflix Best Movies:नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा पसंद की जाती है ये फिल्में, आज ही देखें