By: Rahul Sharma

भूमि पेडनकर के डीपनेक ब्लाउज पर टिकीं सबकी निगाहें

Feb 13, 2023

सिड-कियारा के रिसेप्शन पर पहुंची भूमि

अदाकारा भूमि पेडनेकर बीती रात सिद्धार्थ मल्होत्रा और अदाकारा कियारा आडवाणी के रिसेप्शन पर पहुंची। भूमि पिंक साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं।

Credit: Bhumi/Instagram

भूमि ने स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहनी साड़ी

अदाकारा भूमि पेडनेकर ने पिंक रंग की साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

Credit: Bhumi/Instagram

भूमि ने साड़ी में फ्लॉन्ट किए एब्स

एक वक्त भूमि पेडनेकर काफी मोटी हुआ करती थीं लेकिन अब वो काफी पतली हो गई हैं। उन्होंने साड़ी में अपने एब्स फ्लॉन्ट किए, जिन पर सबकी निहाहें टिकी रह गईं।

Credit: Bhumi/Instagram

भूमि की कातिल निगाहों ने किया फैंस को घायल

अदाकारा भूमि पेडनेकर की कातिल निगाहों ने फैंस को इस कदर घायल किया कि वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Credit: Bhumi/Instagram

खूबसूरती की मूर्त लग रही कियारा

अदाकारा कियारा आडवाणी बीती रात खूबसूरती की मूर्त लग रही थीं। उनकी हर एक अदा पर फैंस दिल हार रहे थे।

Credit: Bhumi/Instagram

भूमि ने दिए जमकर पोज

अदाकारा कियारा आडवाणी ने रिसेप्शन पर जमकर पोज दिए। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

Credit: Bhumi/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: BB 16: एमसी स्टैन के विनर बनते ही खुशी से झूम उठे सितारे, देने लगे बधाई

ऐसी और स्टोरीज देखें