टाइम्स नाउ नवभारत
Apr 27, 2023
विराट सत्या को मिलने के लिए बुलाता है। जहां रास्ते में दोनों की बाइक और कार एक दूसरे से टकरा जाती हैं।
Credit: GHKKPM
सई की इस बात पर विराट को बहुत गुस्सा आएगा। वह सई को खरी खोटी सुना देगा।
Credit: GHKKPM
विराट गुस्से में सत्या से कहता है कि वह सई की जिंदगी से चला जाए, नहीं तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा।
Credit: GHKKPM
सई विराट की इस धमकी के बाद पुलिस स्टेशन में एसपी को फोन करती है और विराट की हरकत बताती है।
Credit: GHKKPM
आगे शो में दिखाया जाएगा कि भवानी काकू अंबा के घर जाती है और कहती है कि सत्या विराट की जिंदगी बर्बाद कर रहा है, तुम्हें ये शादी रोकनी होगी।
Credit: GHKKPM
अंबा ने सई को अपनी बहु के रूप में स्वीकार कर लिया है। वह सई को सच्चाई बताती है कि सत्या एक नाचने वाली का बेटा है।
Credit: GHKKPM
सत्या अपनी मां से कहता है कि सई किसी का घर नहीं तोड़ रही। वह किसी का दिल नहीं दुखा सकती।
Credit: GHKKPM
आगे एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भवानी का सच सबके सामने आ जाएगा।
Credit: GHKKPM
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स