Apr 18, 2024

गरीबी की मार झेलकर TV का चमकता सितारा बने ये स्टार्स, तय किया चॉल से बंगले तक का सफर

ashna malik

उर्वशी ढोलकिया

​उर्वशी ढोलकिया ने टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले गरीबी झेली थी। कम उम्र में ही उनकी शादी भी हो गई थी।​

Credit: instagram

शिव ठाकरे

​शिव ठाकरे के परिवार के हालात भी अच्छे नहीं थे। उन्होंने पैसे कमाने के लिए अखबार बेचने का काम भी किया है।​

Credit: instagram

भारती सिंह

​पिता के निधन के बाद भारती सिंह ने गरीबी झेली थी। हालात ऐसे थे कि वह कूड़ेदान से सेब निकालकर खाने के बारे में सोचती थीं।​

Credit: instagram

कपिल शर्मा

​कपिल शर्मा ने भी बचपन में गरीबी देखी है। कम उम्र में ही उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था।​

Credit: instagram

नेहा कक्कड़

​बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ भी गरीबी झेल चुकी हैं। हालात ऐसे थे कि वह जागरण में भजन गाने जाया करती थीं।​

Credit: instagram

सुंबुल तौकीर खान

​सुंबुल तौकीर खान का बचपन भी गरीबी देख चुका है। उनके पिता ने अकेले ही सुंबुल व उनकी बहन को पाला है।​

Credit: instagram

श्याम पाठक

​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के श्याम पाठकर ने करीब 25 साल गरीबी में बिताए हैं।​

Credit: instagram

शोएब इब्राहिम

​शोएब इब्राहिम के परिवार की हालात अच्छी नहीं थी। ऐसे में उन्होंने बहुत कम उम्र से ही परिवार की जिम्मेदारी कंधों पर उठा ली थी।​

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: CID पर बने हैं ये धांसू मीम, हंसते-हंसते आ जाएंगे आंसू

ऐसी और स्टोरीज देखें