Nov 21, 2022
By: Deeksha Tripathiइन दिनों तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपने दुबई के घर को लेकर काफी लाइमलाइट में आ रहे हैं। वहीं इस सितारों ने भी दुबई में घर खरीदा है। चलिए जानते हैं कौन हैं ये सितारे।
शाहरुख खान का पाम जुमेराह में काफी लंबे समय से आशियाना है।
अनिल कपूर का रिट्स वाई डेन्यूब में अपना घर बसा चुके हैं।
शिल्पा शेट्टी ने सबसे मंहगा घर खरीदा है उन्होंने दुबई से सबसे महंगे टॉवर बुर्ज खलीफा में ही घर खरीदा है।
अभिषेक बच्चन का ने भी अपनी पत्नी के बगल में यानी सैंक्चुअरी फॉल्स जुमेराह गोल्फ एस्टेटे्स में अपनी घर बनाया है।
ऐश्वर्या राय सैंक्चुअरी फॉल्स जुमेराह गोल्फ एस्टेटे्स में घर खरीद चुकी हैं।
सलमान खान ने दुबई में एक और प्रॉपर्टी है जिसका नाम है डाउनटाउन बुर्ज पैसिफिक टॉवर।
सोहेल खान दुबई के सिग्नेचर रेसिडेंस के अपना घर खरीद चुके हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स