Oct 4, 2023
सागर पारेख ने 'अनुपमा' सीरियल में रुपाली गांगुली के बेटे समर का किरदार निभाया। शो में हुई समर की मौत के बाद सागर पारेख को मेकर्स ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इस सीरियल में अनघा भोसले भी लीड रोल में दिखाई दी थी। हालांकि कुछ समय उनका भी शो से पत्ता साफ हो गया।
पारस कलनावत का 'अनुपमा' के मेकर्स के साथ हुए मतभेद के बाद उन्होंने भी शो छोड़ दिया था।
इस सीरियल से रुशद राणा का भी रोल धीरे-धीरे मेकर्स खत्म कर चुके हैं।
इस सीरियल में अपूर्वा को भी देखा गया था लेकिन अब मेकर्स उनका रोल भी शो से खत्म कर चुके हैं।
किजल की मां कर किरदार निभा रहीं तसनीम शेख भी 'अनुपमा' सीरियल में नजर नहीं आती हैं।
'अनुपमा' सीरियल में अनुज की बहन का किरदार निभा चुकीं अनेरी वजानी को भी मेकर्स ने बीच में शो से बाहर कर दिया था।
अनुज की दोस्त के किरदार में नजर आईं जसवीर कौर भी शो से गायब हो गई हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स