By: Lalit Kumar

इन गानों में सलमान-कटरीना की केमिस्ट्री मचा चुकी है तहलका

Oct 23, 2023

लेके प्रभु का नाम

'टाइगर 3' का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' रिलीज हो गया है। इस गाने में सलमान और कटरीना एकदम रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।

Credit: Instagram

स्वैग से करेंगे सबका स्वागत

सलमान और कटरीना की जोड़ी पर फिल्माया गया ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है।

Credit: Instagram

दिल दियां गल्ला

'दिल दियां गल्ला' गाने में सलमान खान और कटरीना कैफ की क्यूट केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी।

Credit: Instagram

सईयारा

ये एक इमोशनल गाना था लेकिन सलमान-कटरीना इसमें बहुत प्यार लग रहे थे।

Credit: Instagram

लापता

इस रोमांटिक गाने को भी फैन्स ने काफी पसंद किया था। सलमान-कटरीना काफी अच्छे लग रहे थे।

Credit: Instagram

माशाल्लाह

इस गाने में कटरीना कैफ और सलमान खान के डांस मूव्स ने फैन्स को दीवाना बना दिया था।

Credit: Instagram

चाशनी

'चाशनी' गाना फिल्म 'भारत' का है, जिसमें सलमान-कटरीना की जोड़ी नजर आई थी।

Credit: Instagram

ऐथे आ

इस गाने में कटरीना कैफ के ठुमको पर सलमान खान लट्टू हो गए थे।

Credit: Instagram

बंजारा

ये गाना भी कमाल का है। इसे सुनने के बाद डांस करना तो बनता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हीरो नहीं विलेन बनकर जचते हैं ये स्टार्स, देखते ही फैंस बजाते हैं सीटी

ऐसी और स्टोरीज देखें