Oct 23, 2023
'टाइगर 3' का पहला गाना 'लेके प्रभु का नाम' रिलीज हो गया है। इस गाने में सलमान और कटरीना एकदम रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।
सलमान और कटरीना की जोड़ी पर फिल्माया गया ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है।
'दिल दियां गल्ला' गाने में सलमान खान और कटरीना कैफ की क्यूट केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी।
ये एक इमोशनल गाना था लेकिन सलमान-कटरीना इसमें बहुत प्यार लग रहे थे।
इस रोमांटिक गाने को भी फैन्स ने काफी पसंद किया था। सलमान-कटरीना काफी अच्छे लग रहे थे।
इस गाने में कटरीना कैफ और सलमान खान के डांस मूव्स ने फैन्स को दीवाना बना दिया था।
'चाशनी' गाना फिल्म 'भारत' का है, जिसमें सलमान-कटरीना की जोड़ी नजर आई थी।
इस गाने में कटरीना कैफ के ठुमको पर सलमान खान लट्टू हो गए थे।
ये गाना भी कमाल का है। इसे सुनने के बाद डांस करना तो बनता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स