प्रियंका झा
Dec 15, 2023
सुजैन ने ऋतिक से अलग होने के लिए 400 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी ली थी।
Credit: instagram
करिश्मा ने संजय से अलग होते समय मोटी रकम ली थी।
Credit: instagram
सैफ से तलाक लेते समय अमृता सिंह ने 5 करोड़ रुपये लिए थे।
Credit: instagram
फरहान अख्तर की पत्नी अधूना ने तलाक के समय मोटी एलिमनी ली थी।
Credit: instagram
आदित्य चोपड़ा की पत्नी पायल ने मोटी एलिमनी ली थी। आदित्य और पायल को सबसे महंगे तलाक में गिना जाता है।
Credit: instagram
प्रभुदेवा की पत्नी रामलता ने प्रॉपर्टी के साथ-साथ 25 करोड़ रुपये एलिमनी ली थी।
Credit: instagram
रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या और अभिषेक एक- दूसरे से तलाक लेने वाले हैं। इस तलाक को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। हालांकि अभी तक कपल के तलाक की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
Credit: instagram
ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन का घर छोड़ दिया है। एक्ट्रेस के घर छोड़ने की खबर ने रिश्ते में अनबन की खबर पर मुहर लगा दी है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स