​तलाक के बदले इन हसीनाओं ने वसूले करोड़ों, ऐश्वर्या के खाते में आएगी जिंदगीभर की कमाई!

प्रियंका झा

Dec 15, 2023

ऋतिक रोशन- सुजैन खान

सुजैन ने ऋतिक से अलग होने के लिए 400 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी ली थी।

Credit: instagram

संजय और करिश्मा

करिश्मा ने संजय से अलग होते समय मोटी रकम ली थी।

Credit: instagram

Abhishek-Aishwarya Divorce

सैफ अली खान और अमृता सिंह

सैफ से तलाक लेते समय अमृता सिंह ने 5 करोड़ रुपये लिए थे।

Credit: instagram

फरहान और अधूना भबानी

फरहान अख्तर की पत्नी अधूना ने तलाक के समय मोटी एलिमनी ली थी।

Credit: instagram

आदित्य चोपड़ा

आदित्य चोपड़ा की पत्नी पायल ने मोटी एलिमनी ली थी। आदित्य और पायल को सबसे महंगे तलाक में गिना जाता है।

Credit: instagram

प्रभुदेवा और रामलता

प्रभुदेवा की पत्नी रामलता ने प्रॉपर्टी के साथ-साथ 25 करोड़ रुपये एलिमनी ली थी।

Credit: instagram

ऐश्वर्या और अभिषेक

रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या और अभिषेक एक- दूसरे से तलाक लेने वाले हैं। इस तलाक को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। हालांकि अभी तक कपल के तलाक की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Credit: instagram

ऐश्वर्या ने छोड़ा अभिषेक का घर

ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन का घर छोड़ दिया है। एक्ट्रेस के घर छोड़ने की खबर ने रिश्ते में अनबन की खबर पर मुहर लगा दी है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Aishwarya Rai संग चला था इन हैंडसम मुंडों का नैन-मटक्का, अंत में अभिषेक ने भरी मांग

ऐसी और स्टोरीज देखें