Nov 17, 2023
अनुराग डोभाल ने सलमान खान पर इल्जाम लगाया था जिसको लेकर एक्टर उन्हें सुनाने वाले हैं।
Credit: Instagram
शादीशुदाजिंदगी में चल रहे कलेश को लेकर अंकिता की भी क्लास लग सकती है।
ईशा के साथ हुए झगडे और फेक लव स्टोरी बनाने के लिए अभिषेक इस बार भी सलमान के हतथे चढ़ेंगे।
अपने बयान को लेकर अरुण माशेट्टी भी इस हफ्ते सलमान के गुस्से का शिकार होंगे।
खानजादी को हर बार की तरह सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स