ANUPAMA TWIST: बरखा ने भेजे तलाक के पेपर, अनुपमा से नहीं मिला अनुज

टाइम्स नाउ नवभारत

Apr 24, 2023

​ऑफिस में पहुंचा अनुज

​अनुज अहमदाबाद वापस आ गया है और वह अपने ऑफिस पहुंच जाता है।​

Credit: Anupama

बरखा भरेगी कान

बरखा अनुज के कान भरेगी वह कहेगी कि अनुपमा अपने जीवन में आगे बढ़ चुकी है उसे तुम्हारी जरूरत नहीं है।

Credit: Anupama

​अनुपमा होगी लेट​

​वहीं अनुपमा ऑफिस आने के लिए घर से निकल चुकी है। वह ऑफिस पहुंचने में लेट हो जाएगी।​

Credit: Anupama

​बिना मिले चला जाएगा अनुज​

अनुज को खबर मिलेगी की छोटी की तबीयत खराब है, यह सुनकर अनुज जल्दी में अनुपमा से बिना मिले ऑफिस से निकल जाएगा।

Credit: Anupama

​​बा-डिंपल की होगी लड़ाई

शाह परिवार में बा और डिंपल की लड़ाई हो जाएगी। दोनों एक दूसरे को ताने देंगी।​

Credit: Anupama

​नहीं मिल पाएंगे अनुज अनुपमा ​

अनुज जल्दबाजी में ऑफिस से निकल जाता है। वह अनुपमा से नहीं मिल पाएगा।

Credit: Anupama

​बरखा ने भेजे तलाक के कागज ​

​बरखा अनुज और अनुपमा को पूरी तरह से अलग करना चाहती है। वह दोनों को तलाक के कागज भेज देती है।​

Credit: Anupama

​नहीं करेगे साइन

आगे आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा दोनों तलाक के कागज पर साइन नहीं करने वाले। वह तलाक पेपर को फाड़ कर फेंक देंगे।​

Credit: Anupama

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शादीशुदा होने के बावजूद दूसरे मर्दों के संग चला इन TV एक्ट्रेसेस का नैन-मट्टका

ऐसी और स्टोरीज देखें