Nov 17, 2023

TRP List Week 45: GHKKPM के बाद इन शो ने तोड़ा 'अनुपमा' का घमंड, चौथे नंबर पर गिरा शो​

ashna malik

गुम है किसी के प्यार में

'गुम है किसी के प्यार में' ने लगातार चौथे सप्ताह पहले नंबर पर जगह बनाई। शो को 2.3 रेटिंग हासिल हुई।

Credit: instagram

तेरी मेरी डोरियां

'तेरी मेरी डोरियां' भी लगातार तीसरे सप्ताह दूसरे स्थान पर रहा। शो को 2.0 रेटिंग हासिल हुई।

Credit: instagram

इमली

'इमली' को इस सप्ताह 2.0 रेटिंग हासिल हुई। शो ने इस बार टीआरपी लिस्ट में जबरदस्त छलांग मारी है।

Credit: instagram

'अनुपमा'

'अनुपमा' की हालत इस सप्ताह और भी खस्ता दिखी। शो 1.9 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर रहा।

Credit: instagram

पंड्या स्टोर

'पंड्या स्टोर' 1.8 रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर दिखाई दिया। बता दें कि शो की हालत पहले के मुकाबले ठीक दिखी।

Credit: instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस सप्ताह 1.7 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर दिखाई दिया।

Credit: instagram

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस सप्ताह 1.8 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर दिखाई दिया।

Credit: Times Now Digital

TMKOC में होगी दयाबेन की वापसी

कुंडली भाग्य

'कुंडली भाग्य' को इस हफ्ते 1.7 रेटिंग के साथ आठवें स्थान से काम चलाना पड़ा। शो की रेटिंग फिर से गिरनी शुरू हो गई है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bigg Boss में इन कंटेस्टेंट्स ने लिया था सलमान से पंगा, भाईजान ने यूं निकाली थी हेकड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें